J&K News: कुलगाम में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

[ad_1]

Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.

बुधवार (18 दिंसबर) रात को जिले के बेहीबाग इलाके के कद्देर में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

अधिकारियों ने कही ये बात

पीटीआई भाषा से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

(न्यूज अपडेट हो रही है….)

[ad_2]

Leave a Comment