BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना UBT के 5 पार्षद थामेंगे BJP का हाथ

[ad_1]

Shiv Sena UBT Leaders to Join BJP: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ी हलचल मच गई है. एक ओर मुंबई में बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे एड़ी-चोटी का बल लगा रहे हैं तो दूसरी ओर पुणे में उनकी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी होती दिख रही है. दरअसल, पुणे में शिवसेना यूबीटी के पांच नगर सेवक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  

दरअसल, पुणे नगर निगम में 10 नगर सेवक उद्धव ठाकरे गुट के थे. हालांकि, शिवसेना के बंटवारे के बाग नाना भंगिरे ने एकनाथ शिंदे का साथ दिया. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए येरवडा से अविनाश साल्वे कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट के 8 नगर सेवक ही बचे. अब इनमें से पांच और नगरसेवक बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि उद्धव ठाकरे के लिए बहुत बड़ी समस्या है.

5 जनवरी तक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना का प्रदर्शन काफी खराब रहा. अब महानगर पालिका चुनाव से पहले पुणे में उद्धव ठाकरे को फिर बड़ा झटका लगा है. अब चर्चा चल रही है कि जो पांच नगरसेवक देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं, वो पांच जनवरी तक बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: नए साल पर ‘नए रंग’ में दिखेगी उद्धव सेना, BMC चुनाव के लिए शिवसेना UBT ने बनाया खास प्लान

[ad_2]

Leave a Comment