अल्लू अर्जुन ने पिता को विश किया बर्थडे, केक पर लिखा दिखा- ‘पुष्पा का बाप’

[ad_1]

Allu Arjun Father Birthday: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद का आज बर्थडे है. अरविंद आज 76 साल के हो गए हैं. इस खास दिन को अल्लू अर्जुन और उनके परिवार ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. अरविंद के बर्थडे पर उनके दोस्तों ने कस्टमाइज्ड केक भी मंगवाया था, जिसकी झलक सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर दिखाई है. 

अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता अरविंद के बर्थडे सेलिब्रेशन से दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अरविंद पूरी फैमिली के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक दो मंजिला केक दिखाई दे रहा है. केक को नींबू और आग के डिजाइन के साथ बनाया गया है. इसपर लिखा है- ‘पुष्पा का बाप.’

अल्लू अर्जुन ने पिता को विश किया बर्थडे, केक पर लिखा दिखा- 'पुष्पा का बाप
अल्लू अर्जुन ने पिता को विश किया बर्थडे, केक पर लिखा दिखा- 'पुष्पा का बाप

छोटे बेटे ने भी दी पिता को बधाई
अरविंद के छोटे बेटे अल्लू सिरीश ने भी एक्स पर पोस्ट कर पिता को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया है कि बर्थडे पर लाया गया कस्टमाइज्ड केक अरविंद के दोस्त लेकर आए थे. उन्होंने केक की फोटो शेयर कर लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे पापा, आने वाला साल महान हो. उनके दोस्त उनके लिए बनाया गया अब तक का सबसे अच्छा केक लाए.’

‘पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. इसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ की कमाई के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: धनश्री और यजुवेंद्र का तलाक कंफर्म है! कपल के ये बयान बने बड़ा सबूत



[ad_2]

Leave a Comment