महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग के बीच मोहम्मद कैफ ने संगम में लगाई डुबकी

[ad_1]

Maha Kumbh 2025 Muslims Ban Mohammad Kaif Dip In Sangam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होगा. इस बार के महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग खूब जोर पर पकड़ रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कैफ ने डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने डुबकी लगाने वाली वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया. कैप्शन में कैफ ने लिखा, “अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.” वहीं वीडियो की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी नाव से सीधा डुबकी लगा देते हैं और फिर कुछ देर स्विमिंग करते हैं. इस दौरान कैफ का बेटा नाव पर बैठा हुआ नजर आता है. 

महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग 

तमाम साधु-संतों की तरफ से महाकुंभ में मुस्लिमों के बैन का समर्थन किया है. बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कई हिन्दू संगठनों मुस्लिमों के बैन की बात का सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तमाम ऐसे रिएक्शन वायरल हुए, जिसमें महाकुंभ से मुस्लिमों को बैन करने की बात कही गई. यहां देखें रिएक्शन…

मोहम्मद कैफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

बता दें कि मोहम्मद कैफ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 22 पारियों में कैफ ने 32.84 की औसत से 624 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 148* रनों का रहा. इसके अलावा वनडे की 110 पारियों में कैफ ने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 111* रनों का रहा. गौरतलब है कि कैफ ने 2000 से 2006 के बीच भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. बताते चलें कि कैफ को शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था. सबसे ज्यादा चर्चा उनकी फील्डिंग का होता था. 

 

ये भी पढ़ें…

Year Ender: रोहित-विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा साल 2024, ‘शर्मनाक’ आंकड़े देख नहीं होगा यकीन



[ad_2]

Leave a Comment