[ad_1]
Maha Kumbh 2025 Muslims Ban Mohammad Kaif Dip In Sangam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होगा. इस बार के महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग खूब जोर पर पकड़ रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कैफ ने डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने डुबकी लगाने वाली वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया. कैप्शन में कैफ ने लिखा, “अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.” वहीं वीडियो की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी नाव से सीधा डुबकी लगा देते हैं और फिर कुछ देर स्विमिंग करते हैं. इस दौरान कैफ का बेटा नाव पर बैठा हुआ नजर आता है.
Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 #sangam #prayagraj pic.twitter.com/yVs67yJMWb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 29, 2024
महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग
तमाम साधु-संतों की तरफ से महाकुंभ में मुस्लिमों के बैन का समर्थन किया है. बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कई हिन्दू संगठनों मुस्लिमों के बैन की बात का सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तमाम ऐसे रिएक्शन वायरल हुए, जिसमें महाकुंभ से मुस्लिमों को बैन करने की बात कही गई. यहां देखें रिएक्शन…
Best decision by Dheerendra Shastri ji
Ban on muslims in Mahakumbh pic.twitter.com/Kfue5hCpIG
— 🥀🌹N𝖆𝖓d𝖚 H𝔦𝔫d𝔲🌹🥀 (@nair_nandu08) November 5, 2024
महाकुंभ में मुसलमानों को ना दी जाए दुकान।
: अखाड़ा परिषद
बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया हैं 👍🏼 pic.twitter.com/SXKHPCnjA6
— Sangmwaaale🧔 (@SangmVaaale) November 2, 2024
The Mahakumbh belongs to Hindus. Lakhs of saints gather here from across the country to bless devotees. It is a place of worship, devotion, and religious practices, not a place for entertainment.
The revenue generated from the Mahakumbh exceeds the govt expenditure on it, (which…
— Mr Sinha (@MrSinha_) November 9, 2024
I support SP MP Zia-Ur-Rahman Barq on his stance to ban Hindus in Dargahs if Muslims aren’t allowed in Mahakumbh. Aisa hona chahiye.
— megha chauhan (@MeghaShamita) November 5, 2024
मोहम्मद कैफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि मोहम्मद कैफ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 22 पारियों में कैफ ने 32.84 की औसत से 624 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 148* रनों का रहा. इसके अलावा वनडे की 110 पारियों में कैफ ने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 111* रनों का रहा. गौरतलब है कि कैफ ने 2000 से 2006 के बीच भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. बताते चलें कि कैफ को शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था. सबसे ज्यादा चर्चा उनकी फील्डिंग का होता था.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]