[ad_1]
Upcoming Cars In India: साल 2025 के दूसरे महीने फरवरी की शुरुआत होने वाली है. इस महीने भी जनवरी की तरह कई धाकड़ कारें भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. फरवरी 2025 में ऐसी कारें दस्तक देने वाली हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 2.3 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है. फरवरी में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में किआ (Kia) से लेकर ऑडी (Audi) तक के मॉडल शामिल हैं. आइए जानते हैं कि फरवरी में कौन कौन सी गाड़ियां भारत के लोगों के लिए बाजार में उतर सकती हैं.
Kia Syros कब होगी लॉन्च?
भारतीय बाजार में Kia Syros लॉन्च होने के लिए तैयार है. किआ की ये कार 1 फरवरी 2025 को लॉन्च होने वाली है. किआ की ये गाड़ी 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. इस बजट-फ्रेंडली कार में किआ सोनेट की तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है.
किआ Syros एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार में वेंटिलेटेड रियर सीट्स और लेवल 2 ADAS का फीचर मिल सकता है. किआ की गाड़ी में 12.3-इंच की टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा मिल सकता है. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिल सकता है.
Audi RS Q8 2025
ऑडी RS Q8 एक पेट्रोल इंजन कार है. ऑडी की इस कार में 3998 cc, 8-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है. ऑडी की ये गाड़ी 17 फरवरी 2025 को भारतीय बाजार में कदम रख सकती है. इस एसयूवी की कीमत 2.30 करोड़ रुपये के करीब रखी जा सकती है.
MG Majestor
एमजी इंडिया अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी Majestor को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कार डीजल इंजन के साथ मार्केट में कदम रख सकती है. एमजी मोटर्स की ये एक प्रीमियम कार होगी. एमजी Majestor 18 फरवरी 2025 को लॉन्च की जा सकती है. इस प्रीमियम कार की कीमत 46 लाख रुपये के करीब हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Maruti Brezza खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की देनी होगी EMI? जानें डाउन पेमेंट का हिसाब
[ad_2]