न रहाणे और न रिंकू, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी KKR की कप्तानी! मौजूदा फॉर्म देख हिल जाएंगे आप

[ad_1]

KKR Captain IPL 2025 Ajikya Rahane: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोरी थीं. ऋषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. किसी ने नहीं सोचा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर देगी. अब सवाल है कि क्या KKR अपने सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाएगी? मगर पिछले दिनों कप्तानी की रेस में अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है, मगर अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

क्या अजिंक्य रहाणे नहीं होंगे कप्तान?

अजिंक्य रहाणे डोमेस्टिक लेवल पर मुंबई और यहां तक कि भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. मगर टी20 में उनका स्ट्राइक ही था, जिसकी वजह से नीलामी के पहले राउंड में उनपर बोली तक नहीं लगी थी. आखिरकार दूसरे राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रहाणे को खराब स्ट्राइक रेट के बावजूद कप्तान बनाना सही रहेगा. दूसरा नाम रिंकू सिंह का आता है, जो कई डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट्स में अपनी टीम की कमान संभाल चुके हैं. मगर KKR मैनेजमेंट के सामने सवाल होगा कि क्या रिंकू कप्तानी के भार के लिए तैयार हैं.

वेंकटेश अय्यर की फॉर्म लाजवाब

वेंकटेश अय्यर कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन KKR मैनेजमेंट को प्रभावित करने का काम कर सकता है. अय्यर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेलकर 210 रन बनाए हैं. चूंकि उन्होंने पांचवें और छठे क्रम पर बैटिंग की है, इसलिए उनके रनों की संख्या अधिक नहीं है मगर 161.53 का स्ट्राइक रेट विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट रहा है. चूंकि वो मध्य प्रदेश के लिए एक फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं, इसलिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 70 का औसत उन्हें IPL 2025 में केकेआर की कप्तानी दिला सकता है.

यह भी पढ़ें:

18 साल के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास, PM मोदी ने कुछ यूं दी बधाई

[ad_2]

Leave a Comment