[ad_1]
Patna BPSC Candidates Protest: पटना के गांधी मैदान में रविवार (29 दिसंबर) को बीपीएससी (BPSC) के अभ्यर्थियों ने री-एग्जाम (70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए) की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. काफी संख्या में जब छात्रों का जुटान हो गया तो मौके पर पटना के टाउन डीएसपी प्रकाश शर्मा पहुंचे. उन्होंने छात्रों को यहां से जाने के लिए कहा. यह भी कहा कि पांच लोग जाएं और बीपीएससी में जाकर मिलें. इस बीच टाउन डीएसपी ने कहा कि यहां पर इकट्ठा होना कानून के खिलाफ है. मामले में एफआईआर होगी.
हालांकि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने टाउन डीएसपी की बात नहीं मानी. अभ्यर्थी यह कहते रहे कि हम लोग आपके बच्चे के जैसे हैं. उधर इस पूरे मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया आई है. गांधी मैदान में छात्रों के प्रदर्शन में जाने से पहले पीके ने मीडिया से कहा कि वे प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे, वहां बैठे छात्रों से मिलने जा रहे हैं. इसमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.
‘ये कोई कार्यक्रम नहीं जिसके लिए अनुमति ली जाए’
प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी मैदान में प्रतिदिन हजार, दो हजार लोग जाते हैं, ये कोई कार्यक्रम तो नहीं है जिसके लिए सरकार से अनुमति ली जाए? हमने सरकार को कल जानकारी दे दी थी. बहरहाल वहां पर कोई रैली, धरना प्रदर्शन तो करना नहीं है, बस छात्र एक जगह बैठ कर, मिलकर बात करना चाहते हैं.
#WATCH बिहार: पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान में री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पटना टाउन DSP प्रकाश शर्मा ने कहा, “यहां पर इकट्ठा होना कानून के खिलाफ है। मामले में FIR होगी।” pic.twitter.com/Ht4hpQOHOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2024
‘गांधी मैदान सभी देश वासियों के लिए खुला’
पीके ने आगे कहा कि गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है. सभी देश वासियों के लिए खुला है, इसलिए हम लोग भी वहां जा रहें हैं. सरकार इस मुद्दे को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रही है और कहीं न कहीं वह खुद का नुकसान कर रही है. आगे पीके ने कहा बच्चों के पास कोई सरकारी बंगले तो हैं नहीं, इसलिए उन्होंने गांधी मैदान को चुना है, क्योंकि वह एक सार्वजनिक जगह है. बच्चे चाहते हैं मैं वहां आऊं इसलिए उनसे मिलने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें- BPSC Candidates Protest: प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों को दिलाई किसान आंदोलन की याद, कहा- भविष्य बचाना है तो…
[ad_2]