कैब ड्राइवर ने 220 किलो की महिला को बिठाने से किया इंकार, तो ठोक दिया मुकदमा; मामला वायरल

[ad_1]

Trending Video: कैब ड्राइवर्स के नखरों का शिकार तो आप भी कभी न कभी हुए ही होंगे. कभी ये ड्राइवर लोकेशन पर आने में आनाकानी करते हैं, तो कभी राइड ही कंफर्म नहीं करते. ड्राइवर्स के इन नखरों का खामियाजा पैसेंजर्स को उठाना पड़ता है. हालांकि, ताजा मामला कुछ ऐसा है कि आप चक्कर में पड़ जाएंगे और सोचेंगे कि गलती महिला की है या कैब ड्राइवर की. 

ऑनलाइन कैब बुकिंग एप से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, राइड एप Lyft के खिलाफ एक ‘प्लस साइज’ इन्फ्लुएंसर और म्यूजिक आर्टिस्ट डाजुआ ब्लैंडिंग ने मुकदमा दायर किया है. इसमें उसने आरोप लगाया है कि कैब ड्राइवर ने उसके भारीभरकम साइज की वजह से उसे कैब में बैठने नहीं दिया. उन्होंने घटना से संबंधित टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

मैडम! टायर नहीं संभाल पाएंगे वजन

वीडियो की शुरुआत में एक कार दिखती है. थोड़ी देर बार कुछ आवाजें सुनाई देती हैं. ध्यान से वीडियो को देखने और सुनने के बाद पता चलता है कि डाजुआ और कैब ड्राइवर के बीच बैठने को लेकर बहस हो रही है. दरअसल, डाजुआ ने कैब बुक की थी. ड्राइवर लोकेशन पर पहुंचता भी है, लेकिन डाजुआ का वजन देखने के बाद उन्हें कैब में बिठाने से मना कर देता है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कैब ड्राइवर डाजुआ से कहता है कि ‘मुझे माफ कर दो, मेरी कार छोटी है’. हालांकि, डाजुआ कहती हैं कि वह इस कार में फिट हो जाएंगी. इसके बाद कैब ड्राइवर कहता है कि उसकी कार के टायर इतना वजन नहीं संभाल पांएगे. आप अपने लिए ऊबर XL कैब बुक कर लें.  

221 किलो वजन महिला का 

रिपोर्ट्स के अनुसार, डाजुआ का वजन 489 पाउंड (221 किलो) है. एक इंटरव्यू में डाजुआ ने बताया कि वह इससे पहले इससे भी छोटी कार में बैठ चुकी हैं और कभी भी उनका वजन समस्या नहीं बना. उन्होंने बताया कि वजन के आधार पर सेवा से इनकार करना मिशिगन कानून के तहत सुरक्षा का उल्लंघन है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया  है कि राइड एप Lyft ने इस मामले के बाद कैब ड्राइवर को टर्मिनेट कर दिया है. 

यूजर्स ने दिए कई रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. The Daily Sneed अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक ने लिखा कि नहीं, कैब ड्राइवर सही था. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इतना मोटा होना ही गैरकानूनी होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि खड़े-खड़े ही उसकी सांस फूल रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहस किस बात की, पिकअप कैंसिल करें और गाड़ी स्टार्ट कर चलें जाए. 

यह भी पढ़ें: देसी भाभी के मूव्स ने दी नोरा फतेही को टक्कर! भोजपुरी गाने पर उड़ा दिया गरदा- देखें वीडियो 



[ad_2]

Leave a Comment