कालकाजी में सीएम आतिशी के समर्थन में हरभजन सिंह का रोड शो, गिनाईं ‘केजरीवाल की गारंटी’

[ad_1]

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री आतिशी के समर्थन में मंगलवार को प्रसिद्ध क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने भव्य रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने आतिशी और हरभजन सिंह का भव्य स्वागत किया.

स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए और फूल मालाओं से दोनों नेताओं का अभिनंदन किया. हर नुक्कड़ पर ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया.

कालकाजी में सीएम आतिशी के समर्थन में हरभजन सिंह का रोड शो, गिनाईं 'केजरीवाल की गारंटी

सीएम आतिशी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाना है, गुंडों को वापस भगाना है और अरविंद केजरीवाल की सरकार बनानी है.” सांसद हरभजन सिंह ने कहा, “दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल को लाएं, ताकि 24 घंटे बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं सभी को मिलती रहें.” 

सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूल शानदार किए, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई. अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए इतने सारे काम किए. इसलिए 5 फरवरी को सभी झाड़ू का बटन दबाना है और केजरीवाल को लाना है. सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग झाड़ू का बटन दबाकर फिर अरविंद केजरीवाल को लाएं ताकि सबके घरों में 24 घंटे बिजली और पानी आता रहे.अगर आपने यह कर दिया तो समझो आपके वारे-न्यारे हैं.

कालकाजी विधानसभा से ‘आप’ प्रत्याशी और सीएम आतिशी के समर्थन में मंगलवार को मीरा बाई मंदिर के पास से यह भव्य रोड शो शुरू हुआ था. इस दौरान सीएम आतिशी और आप सांसद हरभजन सिंह को देखने के लिए चारों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए.लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे, जबकि कई लोग अपनी छतों और बालकनी पर खड़े होकर ष्आपष् नेताओं का स्वागत कर रहे थे.

वहीं, इस दौरान कई लोग नाचते हुए नजर आए.यह इस बात का प्रमाण है कि कालकाजी के लोग इस बार फिर से काम और ईमानदारी की राजनीति को जिताने जा रहे हैं और गुंडागर्दी की राजनीति को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. कालकाजी में गुंडागर्दी की राजनीति की कोई जगह नहीं है.

इसे भी पढ़ें: शराब तस्करों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 83 लाख नकद के साथ छह आरोपी गिरफ्तार

[ad_2]

Leave a Comment