एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेल

[ad_1]

New Year 2025: नए साल 2025 का वेलकम स्टार खुलकर कर रहे हैं. टीवी सेलेब्स ने भी जमकर मस्ती की. टीवी जगत की एक्ट्रेस चारू असोपा दुबई में जश्न मनाते नजर आईं. खुद चारू ने अपने फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को न्यू ईयर विश किया है. 

चारू ने न्यू ईयर पर अपने पूर्व पति राजीव सेन के साथ फोटो पोस्ट किया है. दोनों एक साथ काफी स्टनिंग लग रहे हैं. चारू ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘दुबई से इंडिया को हैपी न्यू ईयर. पति राजीव सेन से अलग होने के बाद भी चारू असोपा की बॉन्डिंग ठीक है. दोनों अपनी बेटी के साथ कई मौकों पर नजर आते हैं.’ 

इससे पहले 28 दिसंबर को राजीव ने पोस्ट किया था जिसमें चारू और उनकी बेटी नजर आ रही हैं. ये फोटोज भी दुबई की ही हैं. चारू फिलहाल दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मौजूद हैं. 


निया शर्मा ने घर पर रहकर नए साल का स्वागत किया. वो अपनी फैमिली के साथ बालकनी में खड़ी होकर पोज देती दिखीं. इस दौरान निया ने पिंक कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी. इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की हुडी पहनी थी और बालों को खुला रखा था.
New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय

अंकिता लोखंडे ने ससुरालवालों के साथ नए साल का जश्न मनाया. वो ससुरालवालों के साथ गेम्स खेलती दिखीं. अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी के साथ पोज दिए और खूब मस्ती की. पति विक्की जैन के साथ भी उनका कैंडिड अंदाज पसंद किया गया. अंकिता की मां भी गेम्स का हिस्सा बनीं.
New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय


शहनाज गिल ने भी नए साल पर ग्लैमरस फोटोशूट शेयर किया. फोटोज में वो ब्लैक स्कर्ट और हाई नेक स्वेटर के साथ हाई हील्स बूट्स पहने थे. उन्होंने हाई पोनी से लुक को कंप्लीट किया. साथ ही मिनिमल मेकअप कैरी किया.

New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय

मौनी रॉय, अवनीत कौर ने भी वेकेशन मनाते हुए नए साल का स्वागत किया.
New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय

स्मृति खन्ना ने पति के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उन्होंने पति को लिपकिस करते हुए फोटो भी शेयर किए हैं.
New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय
New Year 2025: एक्स पति संग चारू असोपा का सेलिब्रेशन, ससुरालवालों संग अंकिता ने खेले गेम्स, नए साल पर टीवी सेलेब्स ने ऐसे किया एंजॉय

ये भी पढ़ें- नयनतारा-विग्नेश संग दुबई में टाइम स्पेंड कर रहे आर माधवन और उनकी पत्नी, Yacht पर की पार्टी



[ad_2]

Leave a Comment