आंखों की गुस्ताख़ियां…इस एक्ट्रेस की हो रही ऐश्वर्या राय से तुलना, खूबसूरती पर मर मिटे लोग

[ad_1]

Wamiqa Gabbi Looks: एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें फिल्म बेबी जॉन में देखा गया. वामिका गब्बी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके लुक्स की तुलना एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से की जा रही है. उनकी आंखों की तुलना ऐश्वर्या से की जा रही है. फैंस का मानना है कि वामिका बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं. वामिका और ऐश्वर्या की तुलना वाली फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

वामिका की हो रही ऐश्वर्या से तुलना

इसी बीच प्राइम वीडियो ने ऐश्वर्या और वामिका की फोटो शेयर की और लिखा- हां हमने भी देखा. इसी के साथ उन्होंने हार्ट आईज वाली इमोज भी बनाई. एक यूजर ने लिखा- एक ऐश्वर्या राय काफी नहीं थी कि भगवान ने मॉडर्न डे ट्विन वामिक को बना दिया. वहीं दूसरे यूजर ने ऐश्वर्या और उनकी आंखों को प्वॉइंट किया.

एक यूजर ने लिखा- जब वामिका को देखा तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय का ख्याल आया. वहीं एक यूजर ने वामिका की हॉलीवुड एक्टरेस से भी तुलना की. उन्होंने लिखा- वामिका गब्बी का फेस कार्ड ऐश्वर्या राय और Ana de Armas से बहुत मिलता है.

वामिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म जब वी मेट, लव आज कल, मौसम, बिट्टू बॉस जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म Sixteen से मिली. इसके बाद उन्होंने तू मेरा 22 मैं तेरा 22, इश्क ब्रांडी, इश्क हाजिर है, नाइन, 83, फुरसत, खुफिया जैसी फिल्में कीं. इन दिनों वो वरुण धवन की बेबी जॉन में दिख रही हैं. 

उनके हाथ में अब किक्ली, टिकी टाका, दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग, जिनी जैसी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें- ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भोजपुरी के इस सुपरस्टार को लेना चाहते थे अनुराग कश्यप, जानें -क्यों नहीं बन पाई थी बात



[ad_2]

Leave a Comment